भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जवाहर पर एफआईआर कर गिरफ्तार करने की जोरदार आवाज उठाई गई।

द इण्डियन मिरर आज दिनांक 13 में को जवाहर सिंह गंगवार के द्वारा भगवान परशुराम के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सर्व समाज के सैकड़ो लोग सड़क पर उतरकर फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया जुलूस में भगवान परशुराम जिंदाबाद, जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध कार्रवाई हो, भगवान परशुराम का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, आदि जोरदार नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में प्रमुख रूप से जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध FIR दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग की गई l दूसरी मांग सरकारी पीडब्ल्यूडी की जमीन को घेर कर बनाए गए मकान की जांच करवा कर इसको गिराया जाए और इसके विरुद्ध भूमिया का मुकदमा दर्ज किया जाए।
फर्रुखाबाद विकास मांज का जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जवाहर सिंह गंगवार समाज विरोधी तत्व है और यह लगातार समाज में अपनी जहरीले जवान से समाज को काटने का प्रयास करता है ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप है ऐसे दिवालिया और मानसिक लोगों की जगह सिर्फ और सिर्फ जेल है इसलिए इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए ताकि समाज में तनाव पैदा ना हो
फर्रुखाबाद मेला संत समिति के अध्यक्ष जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरि जी महाराज ने कहां जवाहर सिंह गंगवार में भगवान परशुराम के लिए जो शब्द बोले हैं उसकी कोई माफी नहीं है जिससे पूरा हिंदू समाज बहुत आक्रोशित और आहत है, ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई बहुत आवश्यक है
ब्राह्मण समाज सेवा समिति के जिला महामंत्री लाला राम दुबे ने कहा ब्राह्मण समाज के धैर्य की परीक्षा प्रशासन न ले हम लोग जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध करवाई चाहते हैं जो कि प्रशासन जल्द जल्द करें l
निषाद सभा की जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप ने कहा भगवान परशुराम हमारे भी आदर्श हैं और उनके विरुद्ध कोई भी अपपशब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे l
व्यापार मंडल युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा जैसे व्यक्ति समाज से हमेशा हमेशा के लिए वहिष्कृत कर दिए जाएं और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो l
करणी सेवा के जिला अध्यक्ष मंथन सिंह गहरवार ने कहा कुछ लोगों की घटिया मानसिकता को खत्म करने के लिए बहुत आवश्यक है जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई हो जो मिसाल बने l
सभासद अनिल तिवारी ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो सर्व समाज सड़कों पर उतरकर भयंकर आंदोलन करेगा l
सभासद कृष्ण मोहन शर्मा मोहन उर्फ नन्हे पंडित ने कहा जवाहर सिंह गंगवार किसी भी सूरत में इस समाज में रहने योग्य व्यक्ति नहीं है इसका मुंह काला किया जाना आवश्यक है l
जिला अधिवक्ता बार संघ के मंत्री अनूप तिवारी ने कहा ऐसे व्यक्ति समाज के लिए बहुत घातक हैं जो समाज को बांटने का कार्य करते हैं इन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है l
सभासद नवनीत कनौजिया ने कहा सर्व समाज भगवान परशुराम को आदर्श मानता है और उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं सुन सकता है l
सभासद उमेश जाटव ने कहा बहुत जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए l
सभासद विश्वनाथ राजपूत ने कहा वह लोग देखने जो समाज को बांटने का कार्य करते हैं आज सर्व समाज एक साथ आकर भगवान परशुराम के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा है l
सभापति महेश चंद्र अग्निहोत्री और बाबू ने कहा हम सभी एक हैं और एक रहेंगे कुछ लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे l
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुनीष चंद्र मिश्रा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , प्रबल त्रिपाठी सभासद, निशु दुबे पूर्व सभासद, रामदास गुप्ता, कोमल पांडे, अभिषेक अग्निहोत्री और डब्बू पूर्व सभासद, अंकित तिवारी, नितिन गुप्ता, करणी सेवा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौड़, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल दुबे,जेपी सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह प्रकल्लभ, आकाश गुप्ता, हेमंत शाक्य पूर्व प्रधान, नीरज दीक्षित भाजपा नेता, प्रतीक दुबे, गोविंदा अवस्थी, मनोज दीक्षित, गौरव कुशवाहा प्रधान, राजीव वर्मा, डॉ पंकज राठौर, पंकज दुवे , राकेश मिश्रा (कल्लू) मृदुल चतुर्वेदी, राजेश मिश्रा राधे राधे, चंद्रप्रकाश मिश्रा, अनूप अग्निहोत्री प्रधान, अनिल द्विवेदी, के के द्विवेदी, राहुल चौहान, मनोज सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, सुधीर यादव प्रधान, अनुज मिश्रा एडवोकेट, प्रशांत मिश्रा एडवोकेट, बृजेश राठौर , आशीष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, आचार्य अमरीश जी महाराज, प्रदीप दुबे, लकी गुप्ता, रज्जू गुप्ता, श्यामेंद्र दुबे, मनोज अग्निहोत्री, सौरभ पांडे, मल्लू दीक्षित, राहुल शर्मा, सुरेश कश्यप, गोविंद बाथम, रोहन कश्यप, सत्यनारायण शाक्य, विवेक दीक्षित, राजा मिश्रा, अरुण दुबे उर्फ छुट्टन, नीलू पाल, अनूप सक्सेना, डॉ सुमित राठौर, शालू सक्सेना,, गौरी बाथम, कुलदीप अवस्थी उर्फ राणा पंकज दीक्षित, गौतम दुबे ,आकाश चतुर्वेदी, लव बाजपेई, अंकित गुप्ता, सूर्यांश तिवारी, सचिन अग्रवाल राहुल त्रिपाठी अखिलेश सिंह विनय राजपूत,उधान सिंह राजपूत, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी, संतोष बाजपेई, राम लखन अग्निहोत्री, अशोक मिश्रा, नीरज यादव, आचार्य गोविंद मिश्रा,सागर गुप्ता शाहिद सैकड़ो सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए जिन्होंने परशुराम भगवान के लिए हर स्तर पर आंदोलन करने के लिए घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!