
द इण्डियन मिरर हरदोई…शिक्षा विभाग के एआरपी चयन प्रक्रिया में तीन लिखित परीक्षाएं एवं तीन मौखिक परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर श्री अवधेश मिश्रा का अंग्रेजी विषय में इकलौता चयन हुआ।

जनपद के हरपालपुर ब्लाक की नाउपुरवा ग्राम सभा में प्रधानाध्यापक के रुप में सेवा दे रहे सरल,सौम्य,मृदुभाषी मिश्रा जी की कामयाबी पर शिक्षक संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अनेकों प्रकार से मिश्रा जी का सम्मान किया गया। विदाई समारोह में एक तरफ खुशी का माहौल था। वहीं दूसरी ओर बच्चों की आंखों में मिश्रा जी के जाने का गम झलक रहा था। वहीं मिश्रा जी भी भावुक नजर आ रहे थे। आज से अवधेश मिश्रा जी सुरसा ब्लाक में ए आर पी पद पर अपनी सेवाएं देंगे।