विष्णु भगवान के अवतारों में परशुराम जी का शक्तिशाली अवतार माना जाता है,जो वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। इसे अक्षय तृतीया भी कहते हैं,जन्मोत्सव के पावन अवसर पर फर्रुखाबाद नगर वासियों ने पांडाबाग से लेकर ब्राह्मण धर्मशाला तक यात्रा का आयोजन किया है जो शाम 5:00 बजे आरंभ होकर घुमना होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला तक जाएगी।यात्रा के संयोजकों ने सभी सनातन सनातन प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
