परशुराम पर अभद्र बयान देने से आहत सर्व समाज आज बहुत बड़ी संख्या में परिसर में पहुंचा।सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने गलत बयान बाजी के लिए कुख्यात जवाहर गंगवार के खिलाफ जमकर नारेवाजी और जिलाअधिकारी को ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलअध्यक्ष भइयन मिश्रा ने कहा जवाहर गंगवार विकृत मानसिकता का व्यक्ति है जो सनातन धर्म के विरुद्ध अशांत बोलता है और सर्व समाज को बांटने का काम करता है। इस व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी की कीमती जमीन कब्जा कर कोठी बनाई है जिसकी तत्काल जांच कर कर सरकारी जमीन खाली कराया जाए। अनेक हिंदू संगठनों ने एक स्वर में बार एसोसिएशन से जवाहर सिंह गंगवार की मान्यता रद्द करने की मांग उठाई।

ज्ञापन में सम्मिलित मुख्य रूप से रमेश चंद्र त्रिपाठी ब्राह्मण सेवा समिति अध्यक्ष अमन दुबे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्रह्म मंच बबुआ बाजपेई श्रृंगीरामपुर विमलेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष युवा हिंदू महासभा अजय दुबे जिला प्रभारी हिंदू महासभा शिवेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला महामंत्री करणी सेना कोमल पांडे विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसाद प्रमुख बाबू दुबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा दुबे प्रबल त्रिपाठी सभासद नन्हे पंडित सभासद शशांक मिश्रा सभासद आशीष मिश्रा एडवोकेट रानू दीक्षित एडवोकेट जवाहर मिश्रा पंकज राठौर हिमांशु गुप्ता मोहित खन्ना ठाकुर पांडे पूर्व सत्संग अध्यक्ष।