भगवान परशुराम जी केलिए कहे गए अपशब्दों, पर माफ़ी मांगी।

द इण्डियन मिरर 1 मई सन 2025 को समाजवादी पार्टी के धरना स्थल से भगवान परशुराम के लिए। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया था। जग पालक विष्णु भगवान के अवतारी परशुराम जी के अपमान ने हर सनातन प्रेमी को आहत किया था। जिसका विरोध सर्व समाज ने सड़कों पर उतर कर किया था। हिंदू धर्म  सर्व समाज व अधिवक्ता गणों ने गहरी नाराजगी जताई थी। जिसको लेकर कई बार सड़कों पर जुलूस निकाले गए। कई बार समाज सेवकों ने जिला अधिकारी से मिलकर भगवान परशुराम का अपमान करने वाले जवाहर सिंह गंगवार पर एफआईआर दर्ज करने, गिरफतार करने,उनकी अवैध सम्पत्ति जांच की मांग उठाई थी।सर्व समाज का निरंतर प्रयास देखते हुए।आज टिप्पणी करने वाले जवाहर सिंह गंगवार ने एक बैठक में अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की जिस बैठक में श्री रजनी कांत एसडीएम सदर धर्मराज इंस्पेक्टर एल आई यू भईयन मिश्रा, जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद विकास मंच सरल दुबे, प्रबल त्रिपाठी, कोमल पांडे राजीव बाजपेई इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!