
द इंडियन मिरर मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर तेज गति कार्य चल रहा है, उत्तर प्रदेश के इस बड़े प्रोजेक्ट का लगभग 82% कार्य पूरा हो चुका है, यह जानकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा की तरफ से दी गई।
यूपीडा के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे का अर्थ वेस कार्य 99% पूरा हो चुका है, ग्रेन्युलर सब वेस जीयसबी का कार्य 85%और डेंसबिटमिनम डीबीएम का कार्य 82 प्रतिशत पूरा हो गया है।